बरेली, जून 14 -- तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत हो गई। लोगों ने डंपर को चालक समेत पकड़कर इज्जतनगर पुलिस को सौंप दिया है। इज्जतनगर के गांव कलापुर में रहने वाले 50 वर्षीय छोटे लाल ठेला लगाकर मेहनत-मजदूरी करते थे। छोटे लाल के बेटे राजीव ने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम उनके कुछ सामान लेने के लिए घर से निकले थे। गांव से बाहर निकलकर बड़ा बाईपास पर पहुंचते ही तेज रफ्तार डंपर उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर लेकर भागने की कोशिश कर रहे चालक को भीड़ ने पकड़ लिया और डंपर समेत पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। उनके परिवार में पत्नी मीरा देवी, चार बेटियां और एक बेटा राजीव है। इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट...