जहानाबाद, फरवरी 18 -- एक की घटनास्थल पर हुई मौत दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल दोनों बाइक सवार है सहोदर भाई बाजार से तेल लेकर घर लौट रहे थे घोसी निज़ संवाददाता। धुरियारी गांव के समीप मंगलवार की शाम लगभग 7:30 बजे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की पहचान डैडी गांव निवासी सौरभ कुमार एवं गौरव कुमार के रूप में की गई है जो मोटरसाइकिल पर सवार होकर विशुनगज बाजार से तेल लाने के लिए गया था। तेल लेकर वह वापस लौट रहा था इसी दौरान धुरियारी गांव के समीप विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी । टक्कर के बाद दोनों भाई सड़क के किनारे गिर गए। बाद में घटना की सूचना पाकर आसपास के लोगों द्वारा दोनों भाइयों को इलाज को लेकर घोसी ...