कन्नौज, अक्टूबर 12 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खुबरियापुर में मिट्टी का अवैध खनन कर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मजदूर के टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसका एक पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया। दुर्घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में मिट्टी का खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ रोष व्याप्त है। कोतवाली क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब खनन कार्य में लगे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाजार जा रहे मजदूर संजीव कुमार (37) पुत्र गंगाराम जाटव को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजीव सड़क किनारे गिर पड़े और उनकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने संजीव के घुटने में फ्रैक्चर की पुष्टि की। चिकित्सक के अनुसार, इलाज में कई महीने लग सकते हैं। संज...