सीवान, दिसम्बर 11 -- सीवान। शहर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में धान की फसल की कटनी हो चुकी है। खेत खाली होते ही मिट्टी की अवैध कटाई का दौर शुरू हो गया है। कई गांवों में ट्रैक्टर-ट्रेलर से मिट्टी की ढुलाई दिन-रात जारी है। तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण सड़कों पर हादसे की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिट्टी लदे ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेट और बिना सुरक्षा के चालकों द्वारा तेज रफ्तार में चलाए जा रहे हैं। कई बार स्कूल के बच्चों व राहगीरों को दुर्घटना से बाल-बाल बचना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...