बहराइच, जून 9 -- बहराइच। लखीमपुर नानपारा हाइवे के दोंदरा पुल पर ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से शार्ट सर्किट हो गई और पूरे ट्रक में आग लग गई। देखते देखते ट्रक आग का गोला बन गया। इसी दौरान दोंदरा पुल पर दोनों ओर आवागमन बंद हो गया। इससे दोनों ओर जाम की हालत पैदा हो गई। दरअसल पुलिस के बीचों-बीच ट्रक पलटा। दो घंटे से जाम की हालत बनी हुई है। ट्रक को बीच पुल से हटाने का काम किया जा रहा है। उधर ट्रक में भरा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...