गंगापार, दिसम्बर 16 -- बरौत, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहां गांव स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो सगे भाई दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा भाई बाल-बाल बच गया।मिर्जापुर शहर के इमामबाड़ा मोहल्ला अंतर्गत रूखड़घाट निवासी विजय कुमार का 25 वर्षीय पुत्र विनय प्रकाश व 22 वर्षीय पुत्र विंध्यवासिनी प्रसाद मंगलवार सुबह एक ही मोटरसाइकिल से घनश्याम उर्वशी पीजी कॉलेज फूलपुर में बीएससी (एजी) की परीक्षा देने जा रहे थे। जैसे ही वे बरौत कस्बे के समीप ऊपरदहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित नेशनल हाईवे ओवरब्रिज पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार ...