दरभंगा, फरवरी 22 -- दरभंगा। विशनपुर थाना क्षेत्र विशनपुर-बिठौली सड़क पर शुक्रवार की देर शाम गौरेला गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से उनका पांव कट गया। दुर्घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान विष्णुदेव सदा के रूप में की गई है। उनकी पत्नी संजना देवी ने बताया कि उनके पति सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बिठौली की ओर से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। उन्होंने बताया कि उनके दो छोटे- छोटे बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...