मेरठ, अक्टूबर 24 -- सरधना फ्लाईओवर के पास ट्रक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। सरधना के गांव छुर निवासी अभिनव पुत्र भूपेंद्र गुरुवार को दिल्ली अपनी मौसी के घर जा रहा था। सरधना से बस में सवार होकर कंकरखेड़ा सरधना चेक पोस्ट के पास बस से उतरकर सड़क पार कर रहा था। उसी समय शामली की ओर से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। अभिनव ट्रक के पिछले पहियों के बीच में फंस गया‌ और बुरी तरह जख्मी हो गया।‌ इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के टीएसआई विशेष सांगवान, हेड कांस्टेबल दीपक शर्मा, सिपाही मनोज चौहान व अंकित मलिक ने ट्रक के नीचे फंसे अभिनव को बाहर निकाला और अस्पताल भिजवा दिया।‌ ट्रक चालक और परिचालक को पकड़कर थाना पुलिस को सूचना दी। घ...