प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। घर से खाली बुग्गी लेकर जा रहे युवक को गुरुवार सुबह कानूपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। ट्रक के पहिये के नीचे आने से बुग्गी चालक के मांस के टुकड़े सड़क पर फैल गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। बाघराय थाना क्षेत्र के मलावा छजईपुर निवासी समयलाल का 36 वर्षीय पुत्र श्रीराम सरोज बुग्गी चलाता था। वह गुरुवार सुबह करीब छह बजे बुग्गी लेकर डेरवा बाजार जा रहा था। जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर गांव के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बुग्गी में टक्कर मार दी। इससे चालक श्रीराम सड़क पर गिर गया और ट्रक उसे कुचलते हुए चला गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बुग्गी से उसकी पहचान होने के बाद पुलिस के साथ ही परिजन भी पहुंच गए। हादसे में श्रीराम का शरीर ट्रक से कुचलने से सड़क पर...