गौरीगंज, मार्च 6 -- जगदीशपुर। कमरौली थाना क्षेत्र के मलावां मोड़ के पास फोरलेन पर सड़क किनारे खराब खड़ी ट्रक को तीन मिस्त्री मरम्मत कर रहे थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने खड़ी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे काम कर रहे तीनो मिस्त्री घायल हो गए। ट्रक मिस्त्री जियाउद्दीन, शिवशंकर और संतोष खराब पड़े ट्रक को ठीक कर ही रहे थे कि पीछे से आ रहे अनियंत्रित दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे तीनो मिस्त्री घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जियाउद्दीन और शिवशंकर की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, संतोष का इलाज जगदीशपुर सीएचसी में चल रहा है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है। जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...