गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- लोनी, संवाददाता। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में सभापुर गांव में आयोजित शादी समारोह से बुधवार सुबह लौट रहे परिवार की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ड्राइवर चोटिल हो गया। कार में बैठे परिवार के सदस्य बाल बाल-बच गए। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन समेत भाग गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मेरठ निवासी जयवर्धन गौड़ मंगलवार रात परिवार के साथ ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के सभापुर गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह करीब ढाई बजे परिवार के साथ कार से घर जा रहे थे। जब कार दिल्ली सहारनपुर हाईवे स्थित पंचलोक गांव के सामने पहुंची तो सामने चल रहे वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिस पर ड्राइवर ने कार के ब्रेक लगाए और कार को रोड के नीचे उतारने ...