नई दिल्ली, जून 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेड़ा इलाके में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ड्यूटी पर जा रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को टक्कर मार दी। हादसे में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक विपिन को गिरफ्तार किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल कर्मवीर छावला इलाके में रहते हैं। वर्तमान में उनकी ड्यूटी 7वीं बटालियन मालवीय नगर में है। पुलिस को दी शिकायत में कर्मवीर ने बताया कि 13 जून को वह बाइक पर ड्यूटी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर बिजवासन अंडरपास के पास हादसा हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...