बांदा, अक्टूबर 13 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में सोमवार को सिकहुला गांव के पास एक तेज रफ्तार टेंपो पलट गया। पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्राम भाथा से सवारियां लेकर भरुआ-सुमेरपुर की ओर जा रहा तेज रफ्तार टेंपो पलट गया। इससे 65 वर्षीय राजाराम निवासी ग्राम भाथा, 50 वर्षीय मीना निवासी पैलानी, 45 वर्षीय मुन्नी निवासी सिकहुला, सात वर्षीय लक्ष्मी निवासी सिकहुला, चार वर्षीय ऋषि निवासी पैलानी शामिल हैं। घायलों ने बताया कि सिकहुला-भौंरा मोड़ के पास टेंपो अचानक असंतुलित होकर पलट गया। हादसे के समय सवारियां अधिक थीं। चालक काफी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोड़ पर संतुलन बिगड़ते ही टेंपो पलट गया, जिससे सवारि...