रामपुर, अगस्त 29 -- दढ़ियाल। दढ़ियाल से आगरा को जा रहा खनन से भरा डंपर त्रिवेणी शुगर मिल के पास एक वाहन को बचाने के प्रयास में पलट गया। जिससे चालक हसनैन निवासी रतनपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद और कंडक्टर मोहमद हसन ग्राम खैरखाता थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डंपर चालक हसनैन दढ़ियाल क्षेत्र के एक स्टोन क्रेशर से बालू भर कर आगरा के लिए रवाना हुआ कि दढ़ियाल से निकलते ही टांडा बाजपुर रोड स्थित त्रिवेणी शुगर मिल के पास डंपर पहुंचा ही था। कि अचानक सामने से आ रहे तेज गति वाहन को बचाने के प्रयास में रात लगभग 10 बजे डंपर रोड के साईड में बबूल के पेड़ से टकराकर 33 हजार केवी बिजली के पोल पर पलट गया, जिससे चालक और कंडक्टर घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार दिलाया गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। चौकी प्रभारी प्रशांत ...