संभल, जुलाई 8 -- सोमवार को नखासा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार संभल-हसनपुर मार्ग पर होली सुफाह स्कूल की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूल की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोग हादसे के बाद घायल दिखाई दिए, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही वे वहां से लापता हो गए। कोतवाल रजनीश कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन मौके पर कोई नहीं मिला। गाड़ी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...