समस्तीपुर, दिसम्बर 24 -- चकमेहसी, । चकमेहसी थाना क्षेत्र के पूसा कल्याणपुर मुख्य पथ पर मालीनगर गांव के निकट सोमवार की देर शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को ठोकर दिया। ठोकर मारने के बाद अनियंत्रित कार सामने एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में महिला के साथ साथ कार सवार 5 व्यक्ति भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हो हल्ला पर जुटे ग्रामीणों ने गंभीर रूप से जख्मी महिला को इलाज के लिए पूसा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। गंभीरावस्त में महिला का इलाज एक निजी क्लीनिक में जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार सवार जख्मी को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पूसा पहुंचाया। जहां से सभी को डॉक्टरों ने समस्तीपुर रेफर कर दिया। जख्मी महिला की पहचान मालीनगर पंचायत के व...