सुल्तानपुर, फरवरी 21 -- जयसिंहपुर, संवाददाता पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर गुरुवार देर रात तेज रफ्तार एक कार गड्ढे में पलट गई। कार में सवार दो युवक घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल बिरसिंहपुर ले जाया गया। वहां से दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। कानपुर नगर के सक्षम अवस्थी पुत्र चन्द्रकिशोर अवस्थी व बीकापुर थाना क्षेत्र के गुलधौर निवासी जगपाल सिंह पुत्र बृजबहादुर रात करीब दस बजे कार से अम्बेडकर नगर से अमेठी जा रहे थे,रामनाथपुर गांव के समीप सर्विस लेन पर पहुंचे थे कि अचानक वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया। कार में सवार दोनों युवक घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...