नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-104 रेड लाइट के पास बुधवार सुबह तीन बजे तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। सेक्टर-39 थाना प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-59 निवासी कुशाग्र, अश्वनी, तरुण और विजय मंगलवार रात को भोजन करने गए थे। सभी कार में सवार होकर बुधवार सुबह करीब तीन बजे लौट रहे थे। हाजीपुर अंडरपास के पास कार पलट गई। कार सवार चारों लोग घायल हो गए। राहगीरों की मदद से सभी को कार से बाहर निकाला गया। उपचार के लिए उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें दिल्ली स्थित अस्पताल रेफर कर दिया गया। हादसे में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा रही। अल्प समय के लिए या...