नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, व.सं.। सीआर पार्क इलाके में तेज रफ्तार कार चालक घरों से कूड़ा उठाने का काम करने वाले सफाईकर्मी को टक्कर मारकर फरार हो गया। घायल को मौके पर जमा भीड़ ने अस्पताल पहुंचाया और मामले की सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में घायल 42 वर्षीय संतोष के पैर में फ्रैक्चर के चलते उसका ऑपरेशन करना पड़ा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित संतोष ने बताया कि वह ग्रेटर कैलाश पार्ट टू के एम ब्लॉक में घरों से कूड़ा उठाने का काम करते है। 16 नवंबर को वह अपने ठेले पर गीला व सूखा कूड़ा अलग कर रहे थे। उसी दौरान एम ब्लॉक मार्केट की तरफ से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर मदद के लिए रुकने की बजाय मौके से फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों की मदद से...