आगरा, जून 18 -- ताजगंज के देवरी रोड पर ड्यूटी पर जा रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। परिजनों ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में शिकायत की है। पचगई खेड़ा निवासी महेशचंद ने बताया कि बड़े भाई सत्यप्रकाश एक होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। वह मंगलवार को रात करीब 10 बजे ड्यूटी पर जाने को साईकिल से निकले थे। देवरी सैमरी रोड (एकता चौकी) पर कृष्णा हॉस्पिटल के पास सड़क पार करते समय लाल रंग की तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वह दूर जा गिरे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...