फतेहपुर, नवम्बर 24 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी 50 वर्षीय फूल दुलारी पत्नी रायबहादुर सुकेती बाजार में सब्जी खरीदने के बाद सड़क पार कर रही थीं। उसी दौरान गाजीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और औगासी दिशा की ओर भाग निकली। हादसे में घायल हुई महिला को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद होश आने पर उन्होंने अज्ञात कार चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...