बागपत, अप्रैल 25 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई, साथ ही उस पर सवार व्यक्ति गंभीर रूप में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए हॉयर सेंटर ले जाया गया है। वहीं, हादसे की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें तेज रफ्तार कार बाइक में टक्कर मारती नजर आ रही है। कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि कार और उसके चालक का पता लगाया जा रहा है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...