कानपुर, नवम्बर 27 -- चौबेपुर। भवानीपुर गांव निवासी 62 वर्षीय नन्द किशोर यादव पैदल सड़क की सर्विस लेन से जा रहे थे। मंधना की तरफ से चौबेपुर तेज रफ्तार जा रही कार ने नंद किशोर को टक्कर मार दी। वह पांच मीटर तक घसीटते चले गए। गंभीर हालत में राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचे नाती धनंजय यादव ने शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं। दोनों कंधों में फैक्चर आया है। कार चालक टक्कर मारने के बाद भाग निकला। सूचना पुलिस को दी गई है। चौबेपुर इंस्पेक्टर आशीष चौबे ने बताया, सूचना मिली टक्कर मारने वाली कार की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...