बहराइच, नवम्बर 5 -- बहराइच, संवाददाता। यातायात जागरूकता माह में भी वाहन चालक बेरहमी से संरक्षित वन इलाके में भी तेज रफ्तार में फर्राटे भर रहे है। ऐसी ही एक तेज रफ्तार कार अन्य खड़े वाहनों को नजरंदाज कर अजगर को रौंदते हुए चालक वाहन सहित फरार हो गया। हालांकि उसकी गतिविधियों को रील बना रहे लोगों ने कैद कर लिया। सरीसर्प वर्ग के वन्यजीव की मौत पर फ्रेंड्स आफ कतर्नियाघाट ने गहरी चिंता जताई है। मोतीपुर थाने के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग की मोतीपुर व ककरहा रेंज के बीच मंगलवार रात एक अजगर सड़क पार कर रहा था। अजगर को रोड क्रास करता देख इस तरफ से जा रहे लोगों ने अपने अपने वाहन रोक लिए। लोग वाहन में बैठ अजगर के मूवमेंट का नजारा कर आनंदित हो उसकी रील बनाने लगे। इसी दौरान बीच एक सफ़ेद कार तेज हॉर्न बजाते हुए अजगर के मुंह को रौदती हुए चालक वाहन सहित फरा...