मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- पुरकाजी के सलेमपुर बाइपास पर देर रात्रि तेज रफ्तार कार ढाबे में घुस गई। जिससे ढाबे में रखा हुआ सामान क्षतिग्रस्त हो गया। शामली के कैराना गांव के बच्चे पंजीठ निवासी छोटू सलेमपुर बाइपास पर फैमिली रेस्टोरेंट के नाम से ढाबा चलाता है। ढाबा संचालक ने बताया कि गुरुवार की देर रात्रि मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार फैमिली ढाबे में घुस गई। कर तुरंत घूम कर वापस भाग गई उस समय ढाबे में कोई नहीं बैठा हुआ था। लेकिन ढाबे का सामान क्षतिग्रस्त टूट गया गया। हादसे की वीडियो इंटरनेट पर जमकर प्रसारित हो रही है। थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि हादसे की तहरीर नहीं मिली है । तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...