अररिया, अप्रैल 27 -- जोगबनी, हि प्र फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 527 पर मीरगंज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलट गई। कार में बैठे लोगों की जान बाल-बाल बची। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। चौकीदार से मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना रात करीब दो से ढाई बजे के बीच हुई। कार फारबिसगंज से जोगबनी की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान चालक का नियंत्रण खो गया होगा और कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दूसरी लेन पर पलट गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जोगबनी थानाध्यक्ष ने इसकी पुष्टि की है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...