बस्ती, फरवरी 21 -- बस्ती। ओवरटेकिंग में तेज रफ्तार कार सामने से आ रही कार को बचाने में खाई में पलट गई। जिसमें कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। स्थानीय लोगों ने चालक को खींचकर बाहर निकाला, हालांकि चालक को मामूली चोटें आईं। पैकोलिया थानाक्षेत्र के बेलभरिया गांव निवासी अजीत वर्मा (30) कार से बभनान-हर्रैया मार्ग से घर जा रहा था। लोहियानगर पानी की टंकी के सामने एक कार को ओवरटेक करने लगा। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही दूसरी कार को देखकर नियंत्रण खो बैठा और हैंडब्रेक लगा दिया। जिससे कार दाहिने तरफ खाई में पलट गई और कार के चारों पहिए उपर हो गए। स्थानीय लोगों ने चालक को बाहर निकाला। लोगों ने कार को गढ्ढे से बाहर निकाला। इस बाबत चौकी प्रभारी बभनान अनंत मिश्रा ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...