कौशाम्बी, दिसम्बर 27 -- मंझनपुर। महेवाघाट के अजरौली गांव के समीप शनिवार की दोपहर को एक कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ढ में पलट गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए। मौजूद लोगों ने सभी घायलों को बाहरा निकाला। घायल सड़क किनारे तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरसवां सीएचसी में भर्ती कराया। चर्चा है कि कार सवार शराब के नशे में थे। चालक भी नशे था, इस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...