रामपुर, अक्टूबर 24 -- मिलक। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने दवा लेकर वापस घर लौट रहे लूना सवार वृद्ध को टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वही कार सवार चालक कार छोड़कर मौके से फरारहो गया। हादसा शुक्रवार को नगर के नेशनल हाईवे स्थित ग्राम धनेली उत्तरी पर हुआ। क्षेत्र के ग्राम जोगीठेर निवासी 70 वर्षीय कन्हैयालाल अपनी लूना मोपेड से दवा लेने के लिए बरेली जा रहे थे।इसी दौरान हाइवे पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने लूना में टक्कर मार दी। हादसे के बाद टक्कर लगने से वृद्ध हवा में उछलते हुए हाईवे के दूसरे छोर पर जा गिरे।हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़ ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायल को एंबुलेंस से नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्ट...