लखनऊ, नवम्बर 6 -- दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ वर्षीय बालक और 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बीकेटी में कार की टक्कर से बच्चे की मौत हुई और महिंगवा में ट्रक का टायर फटने से पास से गुजर रही महिला बाइक से गिर गई और उसकी जान चली गई। तेज़ रफ्तार कार की टक्कर से बच्चे की मौत बीकेटी इलाके में सीतापुर हाईवे पर बुधवार शाम को एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने सड़क पार कर रहे आठ वर्षीय बालक कृष्ण को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा करीब दस फीट दूर जा गिरा। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। कृष्णा अपने पिता मूलचंद्र के साथ नंदना गांव के पास न्यू फैजी ढाबा के निकट निर्माणाधीन भवन में झोपड़ी में रहता था। बेटे की मौत से दुखी पिता ने आर्थिक तंगी के कारण अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। इसके बाद थाने के पुलिस कर्मी ...