नोएडा, जुलाई 29 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर बीटा-2 स्थित फादर एग्नल स्कूल के समीप सोमवार की शाम तेज रफ्तार कार ने सड़क पर पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई। उसके पति ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से हमीरपुर के रहने वाले अजीत सिंह नवादा गांव में परिवार के साथ किराये के मकान में रहते हैं। अजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सुमन सोमवार की शाम सेक्टर बीटा-2 स्थित मकान में खाना बनाने के लिए जा रही थी। जब वह फादर एग्नल स्कूल के समीप सर्विस रोड पर पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सुमन को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अजीत की ...