गिरडीह, जुलाई 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर के कालीबाड़ी के पास रविवार अहले सुबह तेज रफ्तार एक कार की टक्कर से बिजली का खंभा टूट कर गिर गया। इस घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि टक्कर से कार का बैलून खुल गया और कार पर सवार पांच लोग मामूली रूप से जख्मी हो गये। कार पर सवार लोग बिहार के बेगूसराय से जमशेदपुर जा रहे थे। इसी दौरान गिरिडीह शहर से गुजरने के क्रम में कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और कालीबाड़ी चौक के निकट एक बिजली खंभा में जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बिजली का खंभा गिरने की वजह से कालीबाड़ी रोड की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी। इस बीच घटना की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार जख्मी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी। कार पर सवार पांच लोग थे। सभी बिहार के बेगूसराय के रहनेवाले हैं...