बदायूं, नवम्बर 12 -- उझानी, संवाददाता। बरेली-मथुरा हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को समाजसेवी ढाबा संचालक ने उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार दोपहर क्षेत्र के गांव फूलपुर निवासी किशन पुत्र रामस्वरूप उझानी कस्बे से बाजार करके वापस गांव लौट रहे थे। बरेली-मथुरा हाईवे पर कोतवाली क्षेत्र के बुटला दौलत गांव के पास तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करते समय बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार किशन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल के पास से गुजर रहे समाजसेवी व ढाबा संचालक विपिन प्रताप ने घायल को अपनी निजी कार से उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हादसे को अंजा...