संभल, अगस्त 30 -- थाना क्षेत्र के अहरौला नवाजी गांव निवासी सौराज का बेटा मोहित कस्बा जनता इंटर कालेज में 10 का छात्र है। शुक्रवार को प्रतिदिन की तरह वह बाइक से स्कूल आया और छूट्टी के बाद घर लौट रहा था। जैसे ही वह अजीजपुर गांव के निकट पहुंच तो तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार छात्र घायल हो गया। हादसा होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनावई में भर्ती करा दिया। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घायल छात्र के चाचा इन्द्रपाल ने पुलिस को तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...