बस्ती, जून 12 -- गौर। गौर-बभनान मार्ग पर रमवापुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार ने सड़क के किनारे ठेले को ठोकर दिया। इस दौरान दो युवक भी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर रमवापुर गांव निवासी संजय उर्फ सचिन और मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में संजय का पैर फैक्चर हो गया। इलाज के लिए लोग उसे गौर सीएचसी पर ले गए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और पहले ठेला वाले को ठोकर मारी फिर बिजली के पोल से टकरा गया। इसके बाद बगल में खड़ी दो बाइकों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में घायल युवक के चाचा राधेश्याम ने थाने में तहरीर दी है। इस बाबत एसओ गौर गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार चालक को पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकद...