कन्नौज, फरवरी 16 -- तालग्राम, संवाददाता। तेज रफ्तार कार का टायर फटने से कुंभ स्नान कर वापस लौट रहे पांच श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। नोयडा के सेक्टर 101 सलारपुर निवासी हरीराम सिंह पुत्र जगदीश प्रयागराज से कुंभ स्नान कर नोएडा वापस घर लौट रहे थे। कार में उनकी पत्नी सोनी, पुत्रवधु ईशा सिंह पत्नी शोमेंद्र सिंह व परिवार के शैलेंद्र पुत्र गौतम सिंह व पत्नी मीना सवार थी। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी 172 के करीब कार का अगला टायर फट गया। जिससे कार अनियंत्रित हो गई। अचानक ब्रेक लगाने से कार के सभी टायर तेज धमाके के साथ ब्लॉस्ट हो गए और कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचें एक्सप्रेस वे कर्मियों ने घाय...