नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- कृष्णा नगर में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा नगर इलाके में रविवार देर शाम तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दो भाइयों उछलकर दूर जा गिरे। कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में 22 वर्षीय शहबाज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई 21 वर्षीय समीर और कार चालक 28 वर्षीय ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए। डीसीपी प्रशांत गौतम के अनुसार, दोनों भाई खुरेजी खास में परिवार के साथ रहते थे। घायल समीर ने बताया कि रविवार शाम वे एक परिचित की शादी में गए थे। शादी में जाने के लिए उन्होंने लोनी में रहने वाले ताऊ की कार ली थी। समारोह के बाद दोनों भाई कार लौटाकर बाइक से घर ल...