फरीदाबाद, जुलाई 21 -- फरीदाबाद। डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे स्थित बीपीटीपी चौराहे के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार एक कंटेनर मर्सडीज कार में टक्कर मारते हुए बीच सड़क पलट गया। इसमें कार को काफी क्षति पहुंची। पुलिस जांच में जुटी है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 11 बजे सेक्टर 11 निवासी एक व्यक्ति अपनी मर्सडीज कार से घर लौट रहे थे। बीपीटीपी चौराहे पर बल्लभगढ़ से दिल्ली की ओर जा रहे एक दूध कंटेनर ने उनकी कार में टक्कर मार। कंटेनर कुछ दूरी पर पलट गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सेंट्रल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पीड़ित कार चालक ने अभी तक शिकायत नहीं दी है। हादसे में किसी को चोट नहीं आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...