हरदोई, जून 1 -- हरदोई। एआरटीओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रकाश में आया है कि हादसे का शिकार सभी लोग बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। कार काफी रफ्तार में होने की बात बताई जा रही है। अनुमान है कि रात में चालक सो नहीं पाया होगा। इससे उसे अचानक झपकी आ गई। इसके कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में घुस गई। इसीलिए हादसा होना प्रतीत हो रहा है। कार में चालक के अलावा छह सवारी बैठाने का मानक है। ओवरलोडिंग की बात सामने आई है। नियमानुसार कार्रवाई होगी। एआरटीओ ने लोगों व चालकों से अपील की है कि जब भी किसी बारात या किसी कार्यक्रम में जाएं अगर वहां पर सो नहीं पाए हैं तो आराम करके ही आगे यात्रा करें। ताकि आप सुरक्षित रहें और सामने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहे। अस्पताल में मची रही अफरातफरी शाहाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कई घ...