पूर्णिया, मार्च 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता।पूर्णिया-टीकापट्टी स्टेट हाइवे पर धमदाहा थाना क्षेत्र मां तारा विवाह भवन के समीप तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर लोहे के पोल से टकरा यगा। इसमें ऑटो पर सवार एक व्यक्ति कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मृतक की पहचान बड़हारा कोठी थाना क्षेत्र के श्यामा बाजार के 60 वर्षीय अचुदानंद तिवारी उर्फ बॉबी तिवारी के रूप हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक ऑटो पर ड्राइवर के बगल में बैठकर मीरगंज से अपने घर बड़हरा जा रहे थे। मां तारा विवाह भवन के निकट अचानक असंतुलित होकर टकरा गया। चालक के बगल में बैठे बुजुर्ग छिटककर बगल में जमा गिट्टी पर जा गिरे और इस घटना में उनकी मौत हो गई। बीच वाले सीट पर बैठे लखिन्द्र ऋषिदेव घायल हो गया है। सूचना मिलने पर धमदाहा पुलिस के गश्ती दल न...