हरदोई, दिसम्बर 9 -- शाहाबाद। शाहाबाद-पिहानी मार्ग पर मझिला गांव के पास तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ग्राम सिगोहा निवासी अनीता (35) और उनकी चार वर्षीय बेटी नित्या घायल हो गईं। अन्य सवारियों को भी हल्की चोटें आई हैं। चालक का वाहन पर नियंत्रण हटते ही रिक्शा सड़क किनारे पलट गया। घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...