गंगापार, जुलाई 8 -- करनाईपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के नए चौराहे पर मंगलवार दोपहर करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा अचानक पलट गया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा के सामने अचानक एक युवक आ गया। युवक को बचाने के प्रयास में चालक ने तेजी से ब्रेक मारा जिससे ई-रिक्शा असंतुलित होकर पलट गया। हादसा होते ही चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत मदद कर ई-रिक्शा में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। सभी सवारियां बाल-बाल बच गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...