देवरिया, जनवरी 30 -- महुआडीह(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया-महुआडीह मुख्य मार्ग पर स्थित बरनई गांव के समीप बुधवार की शाम को तेज रफ्तार आटो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में आटो में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हैं। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र बसंतपुर गांव निवासी जीउत राजभर (40) पुत्र स्व. रामनरेश किसी काम से बुधवार की शाम को एक ऑटो में बैठकर महुआडीह जा रहे थे । ऑटो में आधा दर्जन से अधिक लोग थे। देवरिया-महुआडीह मार्ग पर स्थित बरनई गांव के समीप ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में आटो में सवार जीउत गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अन्य लोगों को हल्की चोट आयी। सूचना पहुंची महुआडीह पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर अवस्था में पड़े जीउत को इलाज हेतु जिला चिकित्साय भिजवाया जहां...