रायबरेली, नवम्बर 20 -- रायबरेली। बछरावां थाना क्षेत्र के लखनऊ -प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कस्बे के निकट एक विद्यालय के सामने बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में उसे गंभीर चोटें आ गई। इलाज के लिए उसे अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बछरावां कस्बे का रहने वाला रंजीत पुत्र सरजू प्रसाद निगोहां से निमंत्रण में शामिल होने के बाद वापस अपने घर आ रहा था। जैसे ही वह राजमार्ग पर कस्बा स्थित गांधी विद्यालय के पास पहुंचा तभी उसकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार होने के कारण फिसल गई और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में युवक के सिर पर गंभीर चोटें आ गई। आसपास मौजूद लोगों की सहायता से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया जहां मौजूद चिकि...