बहराइच, जुलाई 8 -- बहराइच, संवाददाता। कैसरगंज कस्बे से सोमवार शाम गांव आ रहे युवक का बाइक से नियंत्रण खो गया। बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया गया है। कैसरगंज थाने के गोड़हिया नम्बर एक निवासी अमर(27) पुत्र राम गुलाम जरूरी काम से कस्बे गया था। सोमवार रात लगभग 11 बजे वह बाइक से कस्बे से घर आ रहा था। गांव के पास मवेशियों का झुंड देख उसका नियंत्रण खो गया। बाइक पलटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन फानन में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाकर भर्ती कराया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...