मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- गम्हरिया एक प्रतिनिधि।प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को आंधी व बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। दुलार पिपराही वार्ड 5 में सड़क पर नदी सा दृश्य उत्पन्न हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण कमलेश्वरी यादव, पवन यादव, परमेश्वरी ऋषिदेव, टप्पू ऋषिदेव ने बताया कि बारिश के कारण काफी नुकसान हो गया है। सड़क के पानी की निकासी नहीं करने के कारण हर साल बारिश के समय सड़क पर पानी जमा हो जाता है। लोगों ने कहा कि अगर सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...