भागलपुर, जुलाई 16 -- लंबे इंतजार के बाद क्षेत्र के किसानों एवं उनके खेतों में खुशहाली दिखी। सोमवार की रात से मंगलवार की दोपहर तक रुक-रुक कर हुई बारिश से धान के बिचड़ों में हरियाली छा गई। मायूस किसानों के चेहरों पर खुशियां साफ-साफ दिखने लगी। प्रखंड के जगन्नाथपुर, गौरीपुर, शामपुर, प्यालापुर, हरदेवचक, शाहाबाद, कीर्तनिया सहित दियारा क्षेत्र के भी कुछ स्थानों पर खेतों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और धान की रोपाई की कवायद शुरू की। किसानों ने कहा कि अब हमारे खेतों में पानी भर गया है। बर्बाद हो रहे बीचड़ों में जान आ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...