गुमला, अगस्त 7 -- कामडारा । मंगलवार रात हुई तेज बारिश के कारण सालेगुटु पंचायत स्थित बकासपुर गांव में अशोक ओहदार का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त घर के सभी सदस्य किसी काम से बाहर थे, जिससे एक बड़ी घटना टल गई। बुधवार सुबह करीब नौ बजे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी।घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन मकान का एक कमरा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। तेज आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिवार की सहायता में जुट गए। पीड़ित परिवार ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...