मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- गम्हरिया। सिंगयोन गांव के पास नदी पर बने पुल के पास तेज बारिश के कारण गड्ढा बन जाने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि यह पुल परमेन नदी के ऊपर बनाया गया है। बगल में नदी के ऊपर से नहर भी बनाया गया है। यह पुल लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन पुल के बगल में गड्ढा हो जाने के कारण पुल कभी भी गिर सकता है। लेकिन सिंचाई विभाग के द्वारा अभी तक इसकी कोई खोज खबर नहीं ली जा रही है। लोगों का कहना है कि पिछले कई महीनों से यहां पर गड्ढा बन गया है। शनिवार को तेज बारिश के कारण गड्ढा खतरनाक रूप में आ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...