सुपौल, जुलाई 7 -- अधिकतम तापमान 35 डग्रिी और न्यूनतम तापमान 28 डग्रिी सेल्सियस हुआ दर्ज सुबह में 9 बजे तक धूप और बादलों के बीच लुकाछिपी फिर छंट गए बादल 85 प्रतिशत आर्द्रता रहने से जिले में हावी रही उमस, हवा भी राहत देने में फेल रही सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता मानसून में पस्थितियां अनुकूल रहने के बाद भी जिलेवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार है। रविवार सुबह 9 बजे तक धूप और बादलों में बीच लुकाछिपी का दौर चला। लेकिन इसके बाद बादल छंट गए और आसमान साफ हो गया। इसके बाद खली-खिली धूप निकल गई। आर्द्रता का प्रतिशत 85 रहने से उमस हावी रही। हालांकि इस दौरान 10 से 12 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा भी चल रही थी लेकिन उमस से राहत पहुंचाने में बेअसर साबित हुई। जिले में बादलों की छिटपुट आवाजाही तो हो रही लेकिन उनके बरसने लायक माहौल नहीं है। वहीं मौसम विभाग का...